उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर विकास दुबे के फरार भाई का मकान कुर्क, 50 हज़ार का है इनामी
संवाद न्यूज़ डेस्क
कानपुर (Kanpur) के चौबेपुर बिकरू कांड के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) के भाई दीप प्रकाश दुबे के मकान पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. लखनऊ के कृष्णानगर पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ दीप प्रकाश के मकान पर पहुंची और उसको जब्त कर लिया गया.
कृष्णानगर थाना प्रभारी महेश दुबे के मुताबिक, चौबेपुर के बिकरु कांड के बाद से ही विकास दुबे का भाई दीप प्रकाश फरार चल रहा है। उसके खिलाफ थाने में दो मुकदमें दर्ज हैं। और उसपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.आरोपित की काफी समय से तलाश की जा रही है। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। आरोपित के मकान पर 82 की नोटिस चस्पा की थी।
इसके बावजूद भी दीप प्रकाश हाजिर नहीं हुआ, जिसके बाद शुक्रवार को कोर्ट से अनुमति लेकर उसकी सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है। जांच में यह सामने आया है कि एनकाउंटर में मारा गया विकास अपने भाई दीप प्रकाश के नाम से दर्ज प्रतिबंधित बोर का असलहा लेकर चलता था।