उत्तर प्रदेश: सड़क पर आपस में लड़ रहे थे शराबी, छुड़ाने गई पुलिस को हो पीट दिया
यूपी (Uttar Pradesh) के देवरिया जनपद के मदनपुर थाना (Deoria Madanpur Thana) क्षेत्र में पुलिस को शराबियों को आपस में झगड़ा करने से मना करना इस कदर महंगा पड़ गया कि शराबी लोगों सिपाहियों को ही पीटना शुरू कर दिया. शराबियों ने सिपाहियों को मारपीट कर घायल कर दिया. इसमें एक सिपाही गम्भीर रूप से घायल है, जिसका इलाज सदर हॉस्पिटल में चल रहा है.
मदनपुर थाना के सिपाही शिवशंकर यादव और संजय कुमार समेत चार सिपाही कल देर शाम अपने मदनपुर थाना से पुलिस चौकी पकड़ी बाजार जा रहे थे. तभी रास्ते में नेतवार गांव के पास एक दुकान पर कुछ शराबी आपस में उलझ रहे थे.
जब सिपाहियों मना किया तो शराबियों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी. थाने के सिपाहियों से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और विवेचना की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा विरुद्ध गंभीर कार्रवाई की जाएगी