थाने से दबिश की सूचना मिलने पर बोला विकास दुबे- आने दो एक-एक को कफन में भेजूंगा
संवाद न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर में पुलिस के साथ खूनी संघर्ष में शामिल शातिर हत्यारा विकास दुबे अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। मुठभेड़ में पुलिस ने विकास दुबे के एक गुर्गे दयाशंकर को पकड़ लिया है। जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने विकास के खिलाफ कई राज पुलिस के सामने खोल दिए हैं।
उसने इस खुलासे के दौरान पुलिस को बताया कि जिस दिन मुठभेड़ होने वाली थी उस दिन थाने से विकास के पास किसी का फोन आया था और उसने विकास को पहले ही ये जानकारी दे दी थी कि देर रात पुलिस उसको पकड़ने के लिए दबिश देने वाली है।
उस रात लगभग 8 बजे के करीब आए इस फोन से विकास पर मौत का खेल खेलने का भूत चढ़ गया। उसने फोन पर बात कर रहे युवक से कहा कि आने दो एक-एक को कफन में भेजूंगा। इतना बोलने के बाद विकास दुबे वहां से नजदीक के ही एक बगीचे में चला गया। वहां जाकर वो पुलिस कर्मियों पर हमला करने की साजिश करने लगा। जब थोड़ी देर बाद वो वापस आया तो उसके साथ कई खूंखार असलहाधारी भी दिखाई दिए।
इस मामले पर आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा है कि विकास दुबे का सहयोग करते हुए कई पुलिस कर्मी भी नजर में आए हैं और उनके साथ भी एक अपराधी जैसा ही बर्ताव किया जाएगा। इस घटना में शामिल सभी पुलिस वालों पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए उनको जेल भेजा जाएगा।
ये भी पढ़े: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की माँ ने कहा- मेरा बेटा आतंकी है उसे गोली मार दो
ये भी पढ़े: चीन से तनाव के बीच लेह पहुंचे पीएम मोदी, कहा- मैं आज आपको प्रणाम करने आया हूं
ये भी पढ़े: कानपुर में बदमाशों ने पुलिस टीम पर AK-47 से की ताबड़तोड़ फायरिंग, DSP समेत 8 शहीद
ये भी पढ़े: सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, बदमाश विकास दुबे का मामा और एक साथी ढेर