गोंडा के युवाओं ने लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
Samvad News Desk
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धा से याद किया गया। इस क्रम में शास्त्री नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर समाजसेवी अविनाश सिंह की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवा नेता अविनाश सिंह ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री देश के महान नेता थे। उनका 18 महीने का प्रधानमंत्री काल गीता के 18 अध्यायों की तरह था। श्री सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री चौराहा स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद हुई गोष्ठी में कहा कि शास्त्री ने हमें गर्व से जीना सिखाया। वह ईमानदार, नैतिक व कर्मयोगी पुरुष थे।(Courtesy- live Hindustan)