बिहार में दिव्यांग लड़की के साथ रेप, दरिंदो ने उसके बाद फोड़ दी दोनों आंखें
बिहार संवाद: बिहार के मधुबनी से एक रूह कपा देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर एक दिव्यांग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इतना ही नहीं दरिंदों ने उसकी दोनों आंखें तक फोड़ दीं, जिससे उनको कोई पहचान न हो सके. इस घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. बताया जा रहा है कि लड़की घर में चूल्हा जलाने के लिए सूखे पत्ते चुनने गई थी. तभी दरिंदे ने उसे अपना शिकार बना लिया.
परिजनों को जैसे ही सूचना मिली कि उनकी बेटी खून से लथपथ पड़ी है. तुरंत ही परिजन मौके पर पहुंचे और लड़की को इलाज के लिए पहले पीएचसी फिर सदर अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों का कहना है कि लड़की के साथ सेक्सुअल एसॉल्ट हुआ है और उसकी दोनों आंखें डैमेज हैं.