गोंडा: लखनऊ-बहराइच हाईवे पर बोलेरो व बाइक में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत
गोंडा संवाद डेस्क
उत्तर प्रदेश में बहराइच (Bahraich) जनपद के कैसरगंज थाने के कोनारी बंगला के पास पेट्रोल पम्प के निकट एक बाइक व बोलेरो गाड़ी में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी चिकित्सालय में मौत हो गई।
दरअसल गोंडा (Gonda) जनपद के करनैलगंज (Colonelganj) तहसील के मनकापुर के 50 वर्षीय मोहम्मद हुसैन बाइक से कैसरगंज आ रहे थे। शनिवार को शाम 7 बजे बहराइच से आ रही बोलेरो से आमने-सामने टक्कर हो गई । इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें सीएचसी कैसरगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना करके भाग रही बोलेरो को पकड़ लिया गया है, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। हादसे की सूचना उनके परिवार वालों को दे दी हैं