बंगाल: नंदीग्राम में किसान नेता राकेश टिकैत की महापंचायत, कहा- बीजेपी को न दें वोट
संवाद न्यूज़ डेस्क
West Bengal Election 2021: किसानों का आंदोलन जारी हैं वहीं साथ साथ किसान नेता अब देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर पंचायत कर रहे हैं. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत अब देश के सभी राज्यों में जाकर किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे हैं, इतना ही नहीं किसानों ने अब ऐलान कर दिया हैं कि जिस जिस राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां पर किसान नेता जाकर किसानों को संबोधित करेंगे।
इतना ही नहीं सभी विधानसभा चुनाव वाले राज्यों मे जाकर किसान नेता राकेश टिकैत बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं. राकेश टिकैत फिलहाल पश्चिम बंगाल में हैं. यहां नंदीग्राम में उन्होंने रैली की और लोगों से बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो बीजेपी को हरा सके उस पार्टी को यहां के लोग वोट दें. बंगाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने लोगों से कहा कि बीजेपी को वोट मत दो. हम लोग उन्हें हराने के लिए यहां पहुंचे हैं।
किसान नेता ने सीएम ममता बनर्जी की चोट को लेकर इशारों में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने एक औरत को चोट पहुंचाई है और उन्हें घायल कर दिया है. ममता बनर्जी अकेली महिला हैं. क्रांतिकारी महिला हैं, जो सरकार के खिलाफ लड़ रही हैं तो हो सकता है कोई साजिश हो. जिसके तहत चोट लगी है. वहीं शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बगैर उन्हें किसान नेता ने भगोड़ा बताया है. जो एक पार्टी से दूसरे पार्टी में भागते फिर रहे हैं।