दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हराया, पॉइंट्स टेबल में दिल्ली टॉप पर
IPL 2020 RR VS DC Live: राजस्थान रॉयल्स के हाथ से फिसला मैच, दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हराया, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रबाडा ने 3 विकेट, आर अश्विन, मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट और हर्षल, अक्षर और नॉर्टजे ने एक-एक विकेट हासिल किया.
That's that from Sharjah. @DelhiCapitals register a 46-run win over #RR in Match 23 of #Dream11IPL.#RRvDC pic.twitter.com/jHll4x76yG
— IndianPremierLeague (@IPL) October 9, 2020
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन राहुल तेवतिया (38) ने बनाए. इसके बाद यशस्वी जैसवाल ने 34 और स्मिथ ने 24 रनों का योगदान दिया.