IPL 2020: CSK ने हैदराबाद को 20 रनों से हराया, धोनी ने जड़ा 102 मीटर लंबा छक्का
संवाद न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली: आईपीएल के 13वें सीजन में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें CSK ने हैदराबाद को 20 रनों से मात देकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की, वहीं एक बार फिर धोनी को लंबे शॉट खेलते हुए देख उनके फैंस की ख़ुशी का ठिकाना न रहा
महेंद्र सिंह धोनी (M.S Dhoni) ने मंगलवार को 13 गेंद में 161 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 21 रन की पारी खेली. धोनी की पारी में दो छक्के और एक बेहद ही शानदार छक्का शामिल रहा है. धोनी ने 102 मीटर लंबा छक्का लगाया और माही का यह शॉट देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
दरअसल माही की इस छक्के की तुलना 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में लगाए गए छक्के से हो रही है. 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में माही ने 102 मीटर लंबा छक्का लगाया था