IPL 2020: शारजाह क्रिकेट स्टेडिटयम में राजस्थान रॉयल्स- दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला
IPL 2020 Live: शारजाह क्रिकेट स्टेडिटयम में आज शाम 7:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा. एक तरफ दिल्ली की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है, वहीं इस मैदान पर राजस्थान का रिकॉर्ड भी काफी बेहतर है. स्टीव स्मिथ की अगुवाई में राजस्थान इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में आगे तक जाने की उम्मीद करेगी,
IPL रिकॉर्ड की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अब तक 20 मुकाबले हो चुके हैं. राजस्थान ने 11, जबकि दिल्ली ने 9 में जीत हासिल की है
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरॉन हेटमेयर, कैगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नार्तजे, एलेक्स कैरी, अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव.
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रेयान पराग, यशस्वी जायसवाल अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर.