Happy Teddy Day 2019: अपने पार्टनर के लिए ले सकते है ऐसे गिफ्ट्स
वैलेंटाइन स्पेशल (अनुप्रिया)
आज वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन है टेडी डे।। इस दिन हर लड़की की चाह होती है कि उसका पार्टनर उसे एक टेडी गिफ्ट करे। टेडी गिफ्ट करने से कुछ याद भी बन जाती है जिसको वो अपने साथ हमेशा रखने की कोशिश करता है।। ऐसे में जरुरी हो जाता है कि जो गिफ्ट आप उसे देने के लिए चुनें वो काफी अच्छा और आपके बजट में हो। जरुरी नहीं है कि महँगा गिफ्ट देखकर ही आपकी पार्टनर खुश हो, कभी कभी सस्ता लेकिन अच्छा गिफ्ट भी उसे खुश कर देता है।

यह भी कर सकते हैं गिफ्ट–
- आप अपने पार्टनर को गिफ्ट के तौर पर टेडी के साथ एक म्यूजिकल कार्ड भी दे सकते हैं।
- आप आपने पार्टनर को टेडी के साथ एक हाथ की घडी भी दे सकते हैं या फिर कपल वॉच।
- आप उन्हें उनकी फेवरेट जगह पर घुमाने भी ले जा सकते हैं जहाँ उनको जाना बेहद पसंद हो।
- आप उनको एक फ्लावर हैंपर भी दे सकते हैं जिसमें उनके पसंद के फ्लावर हों।
- आप चाहें तो उनको लव कार्ड भी दे सकते हैं जिस में आपके मन की बात हो।
- आप उनको टेडी के द्वारा शादी के लिए भी प्रोपोज़ कर सकते हैं चाहें तो इसके लिए आप टेडी के अंदर ही प्रोपोज़ रिंग डाल सकते हैं।
- अगर आपका पार्टनर चूज़ी है तो आपको गिफ्ट सोच-समझ कर लेना होगा जो उनको पसंद आये ताकि आपका गिफ्ट लेना बेकार न हो।
