चीन से तनाव पर PM मोदी की सर्वदलीय बैठक आज, जानें कौन होगा शामिल, किसे नहीं मिला न्योता
संवाद न्यूज़ नेटवर्क
सीमा पर भारत के शहीद हुए 20 जवानों की खबर के बाद से ही पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश भर गया है। लोगों के अंदर बदला लेने की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। चीन की काली करतूतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए लोग एक साथ आवाज उठा रहे हैं।
इसी मसले पर चर्चा करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत और चीन के बीच जारी विवाद पर चर्चा करना है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में राजनीतिक दलों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे।
बताते चलें कि इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन शाम 5 बजे वर्चुअल तरीके से किया जाएगा। बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा भी कई राजनेता शामिल रहेंगे। वहीं ये भी जानकारी मिली है कि कुछ राजनीतिक दलों को बुलावा नहीं मिला है जिसके कारण खींचतान मची है। वहीं ये भी खबर मिली है कि इस बैठक में कुल 17 राजनीतिक दलों के दिग्गज शामिल होंगे।
जिनमें एमके स्टालिन, एन. चंद्रबाबू नायडू, सोनिया गांधी, नीतीश कुमार, शरद पवार, जगन मोहन रेड्डी, नवीन पटनायक, सीताराम येचुरी, डी. राजा, ममता बनर्जी, सुखबीर बादल, के. चंद्रशेखर राव, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, चिराग पासवान, मायावती तथा हेमंत सोरेन शामिल रहेंगे।
वहीं कुछ लोगों को बैठक के मद्देनजर बुलावा नहीं मिला है जिसके कारण उन लोगों में नाराजगी है। जैसे आम आदमी पार्टी और राजद पार्टी के किसी भी सदस्य को बुलावा नहीं दिया गया है।