बंगाल: मंच पर पीएम मोदी के पैर छूने बढ़ा कार्यकर्ता, तो उन्हीं के पैर छूने लगे प्रधानमंत्री
PM Modi in West Bengal: पश्चिम बंगाल के कांथी में एक चुनावी रैली के दौरान उस वक्त अद्भुत नजारा देखने को मिला जब मंच पर मौजूद एक बीजेपी कार्यकर्ता ने जाकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के पांव छूए और बदले में उन्होंने भी उसके पांव छू लिए. बीजेपी (BJP) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को साझा किया है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री (PM Modi) जैसे ही लोगों का अभिवादन करने के बाद कुर्सी पर बैठे। इसी बीच गमछा डाले एक कार्यकर्ता उनकी तरफ हाथ जोड़े आया और प्रधानमंत्री के पैर छूने लगा जिसके बाद प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ता के पाव छू लिए। बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। ट्विटर पर लिखा गया है कि बीजेपी एक ऐसा सुसंस्कृत संगठन है, जहां कार्यकर्ताओं में एक-दूसरे के प्रति समान संस्कार का भाव रहता है।
भाजपा एक ऐसा सुसंस्कृत संगठन है, जहां कार्यकर्ताओं में एक-दूसरे के प्रति समान संस्कार का भाव रहता है।
पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली के दौरान मंच पर जब एक भाजपा कार्यकर्ता पैर छूने आया, तो पीएम श्री @narendramodi ने भी पैर छूकर कार्यकर्ता का अभिवादन किया।#BanglarUnnotiteBJPChai pic.twitter.com/QDGSKNqbBb
— BJP (@BJP4India) March 24, 2021