बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, जताई फेक एनकाउंटर की आशंका
उत्तर प्रदेश के मऊ से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को जल्द ही पंजाब की जेल से उत्तर प्रदेश लाया जाएगा. इस बीच मुख्तार अंसारी की पत्नी ने राष्ट्रपति को पत्र लिख कर फेक एनकाउंटर की आशंका जताई है.
दरअसल पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने आज मुख्तार अंसारी को मोहाली (Mohali) की एक अदालत में 2019 की कथित जबरन वसूली के मामले में पेश किया. इस दौरान मुख्तार अंसारी व्हील चेयर पर नजर आए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 12 अप्रैल तय की. पेशी के बाद उसे एंबुलेंस से पंजाब के रूपनगर की जेल में वापस भेज दिया गया.
वहीं विधायक मुख़्तार अंसारी को पंजाब में मोहाली की अदालत में जिस एंबुलेंस से लाया गया उस पर विवाद हो गया है. इस एंबुलेंस का नंबर उत्तर प्रदेश का है. एक अस्पताल के नाम पर ये रजिस्टर्ड है. जो पता सरकारी रिकॉर्ड में उस जगह पर कोई अस्पताल नहीं है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि एंबुलेंस बुलेटप्रूफ़ है. जिसे आम तौर पर मुख़्तार के लोग ही चलाते हैं.
विवादों के बीच मुख्तार अंसारी की पत्नी ने अफशां अंसारी ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने पति को पंजाब से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) लाने के दौरान उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने का आदेश देने की गुहार लगाई है.