लॉकडाउन चोरी : मध्य प्रदेश में मजिस्ट्रेट के घर से 5 रोटियां ले गए चोर
संवाद न्यूज़ डेस्क
जहां पूरे देश में लॉकडाउन के कारण लोगों के पास पैसे की कमी हो गई है वहीं चोरों को भी चुराने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है। दरअसल मध्य प्रदेश के सीधी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसे सुनकर आश्चर्य हो रहा है। वहां एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में कुछ चोरों ने धावा बोल दिया।
जहां लॉकडाउन के कारण जगह-जगह पुलिस तैनात है उसके बावजूद चोरों ने साहस दिखाते हुए सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मजिस्ट्रेट के घर से 5 रोटी और 1900 रूपए गायब कर दिया। बता दें कि इस घटना को अंजाम देने के लिए चोर छत की जाली काटकर किचन के रास्ते घर में घुसे थे।
बता दें कि जब इस घटना की जानकारी पुलिस महकमे को हुई तो सबके हांथ-पांव फूल गए। घटनास्थल का पुलिस विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। अभी इस मामले की गहनता से छानबीन हो रही है।
ये भी पढ़े: सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक मुंबई से गिरफ्तार
ये भी पढ़े: 2600 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान, टिकट बुकिंग के लिए खुले एक हजार काउंटर