छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, 9 जवान घायल
संवाद न्यूज़ डेस्क
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukuma) में नक्सलियों द्वारा शनिवार 10 बजे रात में आईईडी ब्लास्ट किया गया था, जिसमें सीआरपीएफ (कोबरा) के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए और इस ब्लास्ट में कुल 10 जवान घायल हुए.
दरअसल शनिवार रात एंटी नक्सल ऑपरेशन (Nexal Operation) के तहत कोबरा की टीम सुकमा के बुर्कापाल कैंप से सर्चिंग के लिए निकली थी, जिसके बाद सीआरपीएफ (CRPF) की ये टीम ब्लास्ट के चपेट में आ गई आठ जवानों को देर रात हेलीकॉप्टर से रायपुर इलाज के लिए लाया गया वहीं दो जवानों का चिंतलनार के सीआरपीएफ अस्पताल में इलाज चल रहा है.
नक्सलियों द्वारा ताड़मेटला गांव के पास में कल करीब 10 बजे रात में आईईडी ब्लास्ट किया गया था. घटना की जगह थाना चिंतागुफा के उत्तर-पश्चिम में 9 किलोमीटर और बुर्कापाल बेस कैंप से 6 किलोमीटर पश्चिम में है.इलाज के दौरान असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गए. उन्होंने रायपुर में रविवार सुबह लगभग साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली. शहीद नितिन भालेराव नासिक, महाराष्ट्र के मूल निवासी थे.