जेल से निकलने के बाद अर्नब गोस्वामी की दहाड़, ये भारत के लोगों की जीत है
संवाद न्यूज़ डेस्क
रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। जिसके बाद से उनके समर्थक खुशियां मना रहे हैं। अर्नब गोस्वामी को रायगढ़ पुलिस ने जेल से रिहा कर दिया हैं. अर्नब गोस्वामी ने जेल से निकलने के बाद कहा- कि ये भारत के लोगों की जीत है उन्होंने कहा मैं सुप्रीम कोर्ट का आभारी हूं, उन्होंने भारत माता के जय के नारे लगाए
अर्नब गोस्वामी की रिहाई के बाद बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि आखिर आज अच्छी खबर आ ही गई। वहीं रिपब्लिक टीवी को इस बड़ी जीत के लिए बधाई देते हुए बीजेपी नेता उमा भारती ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- “मैं उनको बधाई देती हूं। उन्हें जमानत मिलने का मतलब है कि उन पर जो आरोप लगे हैं वो बदले की भावना से लगाए गए थे।”
आख़िर आज अच्छी खबर आ ही गयी ।
Bail granted!!— Sambit Patra (@sambitswaraj) November 11, 2020
सुप्रीम कोर्ट ने रायगढ़ पुलिस को अर्नब को रिहा करने के लिए आदेश दिए हैं। बता दें कि अर्नब पिछले आठ दिनों से न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें महाराष्ट्र पुलिस ने आठ नवंबर को तलोजा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। सुनवाई के दौरान, सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि इस तरह से किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत आजादी पर बंदिश लगाया जाना न्याय का मखौल होगा।
दरसल अर्णब गोस्वामी को बुधवार को इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नायक को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए मामले में गिरफ्तार किया। 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नायक ने मई 2018 में आत्महत्या की थी। उन्होंने एक सुइसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें अन्वय ने आरोप लगाया था कि वह आत्महत्या के लिए मजबूर हैं क्योंकि अर्णब ने उन्हें 5.40 करोड़ रुपये की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया था।