मासूम मददगार: 12 साल की निहारिका ने मजदूरों की घर वापसी के लिए बुक कराये हवाई टिकट
संवाद न्यूज़ नेटवर्क
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण विभिन्न स्थानों पर लॉकडाउन किया गया है। जिससे किसी भी व्यक्ति को ये बीमारी अपना शिकार न बना पाए। वहीं कई लोग लॉकडाउन की वजह से बाहर ही फंस भी गए। लेकिन इस दौरान कई समाजसेवी संस्थाएं और कई समाजसेवी लोग भी मदद करने के लिए काफी तत्पर दिखाई दिए।
श्रमिकों और प्रवासी लोगों को घर भेजने के लिए काफी प्रयास किया गया। वहीं एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है जो काबिले तारीफ है। दरअसल एक नोएडा निवासी 12 वर्षीय छात्रा ने भी सरकार का सहयोग करते हुए अपने द्वारा बचाए गए 48 हजार रूपए को तीन प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने में खर्च किया है।
बता दें कि इस बहादुर छात्रा का नाम निहारिका द्विवेदी है जिसने तीन श्रमिकों को हवाई जहाज के माध्यम से झारखंड भेज दिया। जब बच्ची से इस बाबत बात किया गया तो उसने बताया कि ये उनकी जिम्मेदारी है। बताते चलें कि घर पहुंचे तीनों श्रमिकों ने निहारिका की बहुत प्रशंसा की है और काफी खुश दिखाई दिए क्योंकि ये पहला मौका था जब वो हवाई जहाज की सैर करके अपने घर पहुंचे थे। उन्होंने निहारिका को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।
इसके पहले भी नेशनल लॉ स्कूल बैंगलोर के छात्रों ने 180 लोगों को फ्लाइट के माध्यम से उनके घर भेजा था। इस तरह कई ऐसे बहादुर छात्र और समाजसेवी लोग हैं जो लोगों की नि:स्वार्थ भाव से मदद कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: बेदर्द कोरोना : महाराष्ट्र से लौटी 80 वर्षीय बूढ़ी मां तो बेटे और बहू ने कर दिये दरवाजे बंद