Happy Rose Day 2019: हो चुकी है प्यार के हफ्ते की शुरुआत,ऐसे करें प्यार का इजहार
संवाद न्यूज़ डेस्क (अनुप्रिया)
प्यार के हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है. आज वैलेंटाइन्स डे का पहला दिन है-रोज डे. लोगों में इन दिनों का खुमार काफी समय पहले से शुरू हो जाता है. लोग अपने प्यार को दर्शाने के लिए नए नए तरीके अपनाते हैं.

हम जहां रहते हैं वहां हम हर तरह के रिश्तों में बांधे होते हैं. माँ-बाप, भाई-बहन, पति-पत्नी, बच्चे सबसे जुडा एक रिश्ता होता है. ज्यादातर लोग इस हफ्ते को प्रेमी-प्रेमिका से जुड़े हफ़्तों की शुरुआत मानते हैं, पर जरुरी नहीं है कि हम प्यार सिर्फ उनको ही दिखाएं, कभी-कभी प्यार माँ-बाप, भाई-बहन के लिए भी दिखाना जरुरी होता है. और इसको प्रदर्शित करने के लिए रोज डे से बेहतर शायद कोई दिन नहीं होता है.
रोज डे मनाने का कारण
किसी रिश्ते की शुरुआत करने के लिए इस दिन को बहुत अच्छा माना जाता है. अगर कोई आपसे नाराज़ है तो उसे मनाने के लिए इस दिन से बेहतर कोई दिन नहीं होता.
कभी कभी ऐसा होता है कि रिश्तों में एक दूरी सी आ जाती है कि जिसे भरने के लिए आप इस दिन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस दिन का खुमार कुछ समय पहले से ही शुरू हो जाता है. किस दिन क्या करना है, कहाँ जाना है, इन सब का बजट पहले से ही तैयार हो जाता है.
