सीएम योगी को वर्दीवाले ने दी जान से मारने की धमकी, दो राज्यों की पुलिस ने धर दबोचा
संवाद न्यूज़ (अदिति सिंह )
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी देने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बता दें कि ये आरोपी एक पुलिसकर्मी है जिसका नाम तनवीर खान है और ये बिहार में कार्यरत था। फिलहाल इसे यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस आरोपी की गिरफ्तारी दीपनगर थाना क्षेत्र से की गई है। बिहार पुलिस का ये जवान राजगीर के फॉरेस्ट हाउस के पास तैनात था। बता दें कि इसने 24 अप्रैल को फेसबुक के जरिए सीएम योगी को गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी दी थी। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दिलदारनगर थाना क्षेत्र के विशाल पांडे और धनंजय सूर्यवंशी ने थाने में लिखित शिकायत दी थी।
इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। पकड़ा गया आरोपी गाजीपुर जिले के रकसदा गांव का निवासी है। वहीं नालंदा के दीपनगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर यूपी लेकर चली गई। इस पुलिस कर्मी की शर्मनाक हरकत ने वर्दी पर भी दाग लगा दिया।