सारा अली खान ने वीडियो शेयर कर स्पेशल तरीके से अपने फैंस को दी होली की बधाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने स्पेशल तरीके से अपने फैंस को होली की बधाई दी है. सारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सारा होली के रंगों से रंगीं हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो को सारा ने Spotify India के साथ कोलैबोरेट किया है. साथ ही लोगों को #SpoityWaliHoli ट्रेंड फॉलो करने की अपील भी है.
वीडियो शेयर करते हुए सारा ने लिखा, “आप सभी को होली की बहुत बहुत बधाई. Spotify India के साथ यह मेरा पहला डांस वीडियो है और मैं आप सभी को इस ट्रेंड को फॉलो करने के लिए आमंत्रित करती हूं.”