ट्रम्प ने की पीएम मोदी से बात कहा-अमेरिका भेजेगा 100 वेंटिलेटर की पहली खेप
संवाद न्यूज़ नेटवर्क
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते हुए ये कहा है कि अगले सप्ताह तक वो 100 वेंटिलेटर भारत को भेजना चाहते हैं। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस के माध्यम से जारी की गई है।
व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ही पीएम मोदी से वार्तालाप की है जिसमें G-7 समिट और क्षेत्र के अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस वर्तालाप में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी माह में की गई भारत यात्रा का जिक्र करते हुए काफी सराहना भी की। इसी दौरान व्हाइट हाउस ने ये भी जानकारी दी है कि ट्रंप भारत को 100 वेंटिलेटर देने के लिए काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए न्यौता भी दिया है। इस दौरान पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन के बीच चल रहे तनातनी पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए अमेरिका व अन्य देशों के साथ मिलकर काम करना खुशी की बात है।
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अमेरिका में चल रहे हिंसा को लेकर चिंता जताई है और इस हालात के जल्दी ही ठीक होने की कामना भी की है।
ये भी पढ़े: अम्फान के बाद आ रहा खतरनाक निसर्ग तूफ़ान, मुंबई समेत इन राज्यों में अलर्ट