राष्ट्रपति ट्रंप टालने जा रहे G-7 सम्मेलन कहा- सबसे पहले भारत को आमंत्रित करूंगा
संवाद न्यूज़ नेटवर्क
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने G-7 शिखर सम्मेलन को टालने का एक बड़ा फैसला लिया है। ये सम्मेलन फिलहाल सितंबर महीने तक के लिए टाला जाएगा। इस सम्मेलन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 से 12 जून तक आयोजन होना था। लेकिन मीडिया से हुए वार्तालाप में ट्रंप ने ये साफ किया कि वो इस सम्मेलन को फिलहाल के लिए टालना चाह रहे हैं।
ट्रंप ने कहा कि मैं इस सम्मेलन के स्थान पर भारत, रूस, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को एक बैठक के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं। ट्रंप ने ये भी कहा है कि मुझे ऐसा नहीं लगता है कि G-7 इसकी जानकारी स्पष्ट रूप से दे पाता है कि देश और दुनिया में क्या चल रहा है। ये काफी पुराना समूह है।
बताते चलें कि G-7 शिखर सम्मेलन 7 देशों को एक स्थान पर एकत्रित करके विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने का बेस कीमती कार्यक्रम होता है। ये सभी बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश होते हैं। जिसमें मुख्य रूप से अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जापान, इटली, जर्मनी और फ्रांस शामिल हैं। ये सभी देश प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और मुद्रा पर चर्चा करते हैं।
वहीं दूसरी तरफ व्हाइट हाउस की सामरिक संचार निदेशक एलिसा एलेक्जेंड्रा फराह का कहना है कि ये हमारे पारंपरिक सहयोगियों को एक साथ ला रहा है जिससे चीन के भविष्य को लेकर चर्चा हो सके।
दरअसल इस वर्ष G-7 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता अमेरिका ही निभा रहा है। विगत वर्ष फ्रांस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को इस सम्मेलन में आमंत्रित किया था।
ये भी पढ़े: देश में 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, जानें कहां मिलेगी छूट, कहां रहेगी पाबंदी