MDH के मालिक धर्मपाल गुलाटी का निधन, आज सुबह ली अंतिम सांस
मसालों के बादशाह और MDH ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी अब दुनिया में नहीं रहे. आज सुबह 5.38 बजे 98 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. धर्मपाल गुलाटी कभी दिल्ली में तांगा चलाकर पेट भरने को मजबूर थे लेकिन अब तक उन्हें मसालों की दुनिया के बेताज बादशाह के रूप में जाना जाता था.
1 नवंबर को उन्हें कोरोना हुआ था। हालांकि उन्होंने कोरोना को हरा दिया था। लेकिन कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ है। उन्होने गुरुवार सुबह 5.38 पर अंतिम सांस ली।
आपको बता दें कि एमडीएच ग्रुप के मालिक का पूरा नाम माहेश्वरी धर्मपाल गुलाटी है। इनका जन्म 1923 में पाकिस्तान में हुआ था। भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद भारत आकर इन्होंने दिल्ली में अपना व्यापार प्रारंभ किया। अब यह भारत की एक जानी मानी मसाला कंपनी एमडीएच को चला रहे थे।
पाकिस्तान के सियालकोट में 27 मार्च 1923 को जन्में धर्मपाल का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा. उन्होंने भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद दिल्ली में शरण ली और पेट भरने के लिए तांगा चलाने का काम शुरू किया था.