न्यूयॉर्क में इस मकान मालिक ने 200 किरायेदारों का किराया किया माफ, 2 लाख प्रतिमाह है रेंट
- न्यूयॉर्क में इस मकान मालिक ने 200 किरायेदारों का किराया किया माफ
न्यूयार्क के ब्रूकलिन में रहने वाले एक मकान मालिक ने 18 इमारतों में स्थित अपने 80 अपार्टमेंट्स में रहने वाले 200 से अधिक किरायेदारों से अप्रैल का रेंट लेने से मना कर दिया है। मकान मालिक का कहना है कि कोरोना वायरस को देखते हुए वे अपने किरायेदारों को तनाव नहीं देना चाहते हैं।
न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक, महामारी के समय लोगों की मदद करने वाले इस इंसान का नाम मारियो सलेरनो है। उन्होंने अपने अपार्टमेंट्स बिल्डिंग्स के बाहर पोस्टर चस्पा कर अप्रैल का रेंट माफ करने की सूचना किरायेदारों को दी।
बता दें कि अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस से बहुत अधिक तबाही हुई है। बड़ी संख्या में लोगों की मौत के अलावा काम ठप होने से सैकड़ों लोगों की नौकरी भी चली गई। अमेरिका के अन्य बड़े शहरों से ज्यादा न्यूयॉर्क में लाखों लोग किराए पर रहते हैं। कई लोगों की महीने की सैलरी का बड़ा हिस्सा रेंट में जाता है।
मारियो सलेरनो ने अपने किरायेदारों को रेंट माफ करने के साथ ही यह भी सलाह दी है कि वे सुरक्षित रहें। साथ ही अपने पड़ोसियों की मदद करें। मारिया के अपार्टमेंट जिस क्षेत्र में हैं, वहां 2बीएचके अपार्टमेंट का औसतन किराया 2 लाख 13 हजार रुपये प्रतिमाह है।
मारियो ने न्यूयार्क टाइम्स से बातचीत में कहा कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि अप्रैल माह के रेंट न से कितना रुपया उन्हें गंवाना पड़ेगा। मारियो का कहना है कि उनके 80 अपार्टमेंट में 200 से 300 लोग रहते हैं। उनका कहना है कि फिलहाल वे सिर्फ ये चाहते हैं कि उनके किरायेदारों को तनाव न हो।