जम्मू-कश्मीर से बिहार: साइकिल से जा रहे थे मजदूर, योगी सरकार ने उन्हें रोककर बसों से पहुंचवाया
संवाद न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन जारी हैं, लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों का पलायन तेजी से जारी हैं, एक ओर कोरोना संकट में जान जोखिम में पड़ने का खौफ तो दूसरी ओर रोजी-रोटी की समस्या को लेकर शुरू हुआ मजदूरों का पलायन आज भी जारी है। पैरों में पड़े छाले, सड़कों पर पैदल चलते मासूमों के सवाल पूछते चेहरे, राह में ही बच्चे को जन्म देने और कईयों के जान से हाथ धो बैठने की खबरों ने दिलों को झकझोर दिया।
ऐसे ही 19 मजदूर साइकिल लेकर जम्मू कश्मीर से बिहार के लिए निकल पड़े, जब लखनऊ में इन मजदूरों पर यूपी सरकार के अधिकारियो की नजर पड़ी तो उन्होंने इन मजदूरों को रोककर उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में बैठकर तथा उनकी साइकिलों को बसों की छत पर रखकर मजदूरों को बिहार बॉर्डर तक भेजवाया
(संवाद न्यूज़ नेटवर्क के टीम की तरफ से ऐसे अधिकारियों को सलाम)
ये भी पढ़े: बिहार की ज्योति को इवांका ट्रंप ने किया सलाम, कहा- यह है भारतीय सहनशीलता की मिसाल