गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी से की मुलाक़ात, बढ़ सकता है लॉकडाउन !
देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा हैं, वहीं लॉकडाउन-4 ख़त्म होने में मात्र दो दिन बाकी रह गए हैं, लोगों के मन में सवाल आने शुरू हो गए कि क्या लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं ?, वहीं लॉकडाउन को लेकर गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फ़ोन पर सुझाव लिए उसके बाद अमित शाह ने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाक़ात की.
गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से हुई बातचीत के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी, ये बैठक तक़रीबन 2 घंटे तक चली, वहीं इस बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गाबा और गृहसचिव एके भल्ला भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री व अधिकारियों के साथ लॉकडाउन-4 की समीक्षा की और आगे क्या किया जाए इस पर भी चर्चा की
वहीं सूत्रों के मुताबिक तेजी से बढ़ रहे मामले को देखते हुए ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने की समीक्षा की हैं. केंद्र सरकार ने भी ये माना है कि लॉकडाउन से कोरोना के केस को रोकने में काफी हद तक सफलता मिली है. इससे एक बात तय मानी जा रही है कि लॉकडाउन 5 आने की संभावना बढ गई है !. अंदेशा ये लगाया जा रहा हैं कि लॉकडाउन-5 में और छूट मिल सकती हैं.
ये भी पढ़े: राष्ट्रपति ट्रंप बोले- सीमा में रहे चीन, अच्छे मूड में नहीं हैं PM मोदी
ये भी पढ़े: देश में दुखते मन-रिसते घाव के साथ प्रवासियों का पलायन जारी