गोंडा: मरीज ने चिकित्सक पर लगाया आरोप कहा- पांच हजार लाओ तब होगा ऑपरेशन !
गोंडा (Gonda) के मझौवा लक्ष्मनपुर निवासी मरीज ने जिला अस्पताल के एक चिकित्सक पर ऑपरेशन के लिए पांच हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। मामले में मरीज ने सीएमओ (CMO) से शिकायत की है। वहीं चिकित्सक ने पैसा नहीं मांगने और इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है।
मझौवा लक्ष्मनपुर निवासी जग प्रसाद तिवारी ने बताया कि उन्होंने हर्निया की समस्या होने पर बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सक को दिखाया था। जिस पर चिकित्सक ने ऑपरेशन करने की सलाह दी, तथा आगे की बात ओपीडी में बैठे एक व्यक्ति से करने के लिए कहा था। उस व्यक्ति से मिलने पर उसने पांच हजार रुपये जमा करने के बाद ऑपरेशन होने की बात कही। मरीज ने पैसे नहीं होने की बात कही तो उस व्यक्ति ने सोमवार को पैसे लेकर आने को कहा।
वहीं चिकित्सक ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में दलाल सक्रीय हो गए हैं। कोई भी व्यक्ति पैसे वसूल लेता है। मैंने किसी भी व्यक्ति को पैसे देने के लिए नहीं कहा है। अगर मेरे नाम पर वसूली की जा रही है तो इसकी शिकायत करुंगा।
वहीं इस पर सीएमएस जिला अस्पताल ने कहा कि किसी भी मरीज से पैसे मांगे जाने की शिकायत मिलने पर संबंधित विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्यवाई की जाएगी। डॉक्टर के ओपीडी कक्ष में अनधिकृत व्यक्ति बैठे मिलने पर भी कार्यवाई होगी।
ये भी पढ़े: “लेख- स्वास्थ्य और जनमहत्व के मुद्दे ज़रूरी या जाति धर्म”