गोंडा: SCPM कॉलेज के मेडिकल छात्र का अपहरण, 70 लाख की मांगी फिरौती
उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद (Gonda) में लापता एक छात्र की तलाश जारी है। दरअसल SCPM कॉलेज हारीपुर से BAMS के एक छात्र का सोमवार शाम अपहरण कर लिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौरव सोमवार दोपहर को कैंपस से निकला था. उसके पास किसी लड़की का फोन आया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गौरव के आखिरी मोबाइल फोन की लोकेशन सोमवार शाम को लखनऊ रोड पर थी.
दरअसल अपहरण का पता तब चला जब छात्र के पिता के फोन पर मंगलवार सुबह एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने छात्र के पिता से बेटे की रिहाई के लिए 70 लाख की फिरौती की मांगी है। अपहरण की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सदर व कोतवाल नगर में एचसीपीएम कॉलेज पहुंचकर कॉलेज प्रशासन समेत छात्रों से जानकारी ली। मामले में छात्र के पिता ने कोतवाली नगर में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बहराइच (Bahraich) जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के काशीजोत के सत्संग नगर कॉलोनी के रहने वाले डॉ. निखिल हालदार ने बताया कि उनका बेटा गौरव हालदार गोंडा के कोतवाली नगर क्षेत्र के हारीपुर स्थित SCPM कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष का छात्र है। वह कॉलेज हास्टल में रहता था। डॉ. निखिल के मुताबिक गौरव सोमवार शाम तकरीबन चार बजे कॉलेज से गायब हो गया। मंगलवार दोपहर उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने उन्हें बताया कि उसने गौरव का अपहरण कर लिया है। इसके बाद फोन कॉल कट गई।
He had said that he will come back after meeting the caller. He didn't return for a very long time but his roommate didn't inform anyone. Police was informed of this the next afternoon. FIR was registered, 6 teams are investigating the matter: Gonda SP (19.01.2021) https://t.co/VmZAb0VZMP pic.twitter.com/WwaHsbLZPk
— ANI UP (@ANINewsUP) January 20, 2021
पुलिस ने बताया कि जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित SCPM कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं मेडिकल साइंसेज, हारीपुर में पढ़ाई कर रहे बीएएमएस के लापता छात्र की तलाश के लिए पुलिस की छह टीमों को लगाया गया है।