गोण्डा : सरयू नदी में शौच के लिए गए युवक की नदी में डूबने से हुई मौत
गोंडा संवाद ब्यूरो
यूपी के गोण्डा जनपद में परसपुर पंचायत सरैयां मजरा अघियरवा निवासी राजकुमार गोड़िया गुरुवार की दोपहर में सरयू नदी के किनारे बरूहा घाट के समीप शौच करने गए थे. तभी उनका एक पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में चले गए,
#Gondasamvad #SamvadNews गोंडा जिले में बरुहा-मनिहारी घाट के मध्य गुरुवार की दोपहर सरयू नदी के किनारे शौच के लिए परसपुर के पंचायत सरैयां मजरा अघियरवा निवासी राजकुमार गोड़िया की नदी में डूबने से हुई मौत pic.twitter.com/KpKux0QPLp
— Samvad News (@SamvadNews) July 12, 2019
यह सब देखकर मछली पकड़ रहे आस पास के लोग बचाने के नदी में तुरंत उतर पड़े, काफी मुसीबतों का सामना करने के बाद इन ग्रामीणों ने इनको बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक तीन भाई व दो बहनों में बड़ा था। पिता का पहले देहान्त होना बताया जा रहा है। नदी से शव निकालने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी है। परिजनों की सूचना पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। वही पुरे गाँव और परिवार में मातम का माहौल हैं।