गोंडा: लापरवाही में बीईओ समेत दो निलंबित
गोंडा: बेसिक शिक्षा व पंचायत राज विभाग पर शासन की निगाहें टेढ़ी हो गई हैं। अफसरों की लापरवाही पर सीधी नजर है और योजनाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इटियाथोक के खंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer ) ओमप्रकाश पाल व सहायक विकास अधिकारी पंचायती राज छपिया नंद कुमार निलंबित किए गए हैं। वहीं कई और लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों की जांच हो रही है। बेसिक शिक्षा की कई योजनाओं की जांच हो रही है। माना जा रहा है कि कुछ और पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। (सोर्स-अमर उजाला)