गोंडा: गिट्टी से लदे ट्रक और कार की आमने सामने ज़ोरदार टक्कर, एक की मौत
गोंडा संवाद डेस्क
यूपी के गोंडा जनपद में गिट्टी से लदे ट्रक और चारपहिया लग्जरी कार की मंगलवार को आमने सामने ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें चार लोग घायल हों गए। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पूरा मामला कोतवाली इटियाथोक के पारासराय के निकट की घटना है। मंगलवार की सुबह तीन लोग अपने लक्जरी वाहन से गोंडा की तरफ़ निकले गिट्टी से लदी ट्रक गोंडा की तरफ़ से आ रही थी ट्रक जैसे हीं परासराय के पास पहुंची दोनो वाहनों की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसी चपेट में एक मोटरसाईकिल सवार भी आ गया और वह हवा में उछलते हुए मार्ग के बगल गड्ढे में जाकर गिरा।
प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक संजय कुमार दूबे ने बताया ट्रक चालक मौके से फरार हों गया है। घटना में घायल हर्षित शुक्ला, कमलेश उर्फ पप्पू का इलाज गोंडा में निजी अस्पताल में चल रहा है। चपेट में तीसरा घायल सुरेन्द्र का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना में राघवराम कुरील उम्र 42 निवासी पाण्डेय पुरवा की मौत हो गई है।