किसानों परिवार की महिलाओं ने जलाया कंगना रनौत का पुतला, किया विरोध
बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत बीते काफी वक्त से किसान आंदोलन के खिलाफ ट्वीटर पर बोलती आ रही हैं. कंगना रनौत किसान आंदोलन के समर्थन में बोलने वालों पर खुलकर हमला करती रही हैं. इसलिए सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले लोग कंगना रनौत के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.
दरअसल महाराष्ट्र के यवतमाल में किसानों परिवार की महिलाओं द्वारा किए गए कंगना रनौत का पुतला जलाया. समाचार एजेंसी 𝗜𝗔𝗡𝗦 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन महिलाओं ने भारी तादात में इकट्ठे होकर केंद्र द्वारा किसान बिल वापस लिए जाने की मांग की तथा किसान आंदोलन को खालिस्तानी और आतंकी गतिविधि बताती रही कंगना रनौत का विरोध करते हुए इन महिलाओं ने उनका बहिष्कार किया.
महिलाओं ने कंगना रनौत के पुतले को जूतों से पीटा और उसके बाद उस पुतले का दहन कर दिया. विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि वो कंगना की फिल्मों का बहिष्कार करेंगी