सिंगर नेहा कक्कड़ ने कबूला रोहनप्रीत सिंह संग रिश्ता, इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
संवाद न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Marriage) की शादी की खबरें इस समय चर्चा में है. कई दिनों से ये खबरें चल रही हैं कि सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी अक्टूबर 2020 में रोहनप्रीत सिंह (RohanPreet Singh) से होगी। उसकी शादी की खबर इंटरनेट पर तेजी से चल रही हैं. लेकिन नेहा और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी
लेकिन अब बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने इस खबर को कन्फर्म कर दिया है कि वो और रोहनप्रीत रिलेशनशिप में हैं। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ये खुशखबरी अपने फैंस को दी है।
नेहा ने रोहनप्रीत के साथ अपनी जोडी के लिए एक मोनीकर गढ़ा- ‘नेहुप्रीत’। यह तस्वीर कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फोटो को 12 घंटे के भीतर इंस्टाग्राम पर 14 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। भारती सिंह, श्रद्धा आर्या, मुकेश छाबड़ा, अर्जुन बिजलानी, विशाल डडलानी सहित कई सेलेब्स ने पोस्ट पर कमेंट्स किए।
नेहा कक्कड़ ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘तुम मेरे हो’। नेहा कक्कड़ के इस पोस्ट पर दोनों को ढेर सारी बधाईयां मिल रही हैं। रोहनप्रीत ने भी इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘बाबू आई लव यू सो मच मेरी जान.. हां मैं तुम्हारा हूं’।