अमित शाह ने किया दावा- पश्चिम बंगाल में हम पहले फेज में 30 में से 26 सीटें जीतेंगे
संवाद न्यूज़ डेस्क
पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण की वोटिंग कल खत्म हो गई. वोटिंग में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आज गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में अपने आवास पर प्रेस वार्ता किया. गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि हम पहले फेज में 30 में से 26 सीटें जीत रहे हैं.
अमित शाह ने कहा कि असम और पश्चिम बंगाल में मतदान शांतिपूर्ण और सकारात्मक हुआ है. एक व्यक्ति की भी मृत्यु नहीं हुई है. पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार 30 में से 26 से भी ज्यादा सीटें जीत रही है. हम असम में भी 47 सीटों में से 37 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.
इस दौरान शाह ने कहा, “कल पांच राज्यों के चुनाव में से दो राज्यों में पहले चरण के मतदान हुए हैं. इसके लिए दोनों राज्यों की जनता का आभार जाताना चाहता हूं, जिन्होंने ज्यादा से ज्यादा मतदान किया है. बंगाल में 84 प्रतिशत से ज्यादा और असम में 79 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होना बताता है कि जनता में भारी उत्साह है.
Samvad News पर देश-विदेश की खबरों को पढ़े, हर एक खबर और सही सूचना को अपने Whatsapp पर पाने के लिए हमारा Whatsapp Group join करे – https://chat.whatsapp.com/BxLqRznHk5GB9ECPMXrhuc